एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग से ठगी

DD RAFTAAR
By -
0

 एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग से ठगी 


जयपुर 

अजमेर शहर में  एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदल कर 70 हजार रुपए विड्रॉ करने का मामला सामने आया है। जिसका क्रिश्चियनगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस के अनुसार कैरियों की ढाणी निवासी भंवरलाल बैरवा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह थाने से कुछ दूर स्थित तिराहे पर बने एसबीआई के एटीएम  पर शाम को रुपए निकालने गया था।काफी देर प्रयास करने के बाद भी रुपए मशीन से नहीं निकले। इसी दौरान दो लड़के एटीएम बूथ के अंदर आए और मदद करने की बात कही। दोनों ने मदद के बहाने उससे कार्ड लिया और रुपए निकालने का दिखावा किया। लेकिन रुपए नहीं निकले तो वह लौट गया। कुछ देर बाद उसके अकाउंट से 70 हजार रुपए निकाल लिए गए। जब उसने अपने पास मौजूद कार्ड को जांचा तो वह उसका नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएम बूथ सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)