ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

DD RAFTAAR
By -
0

 ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत 


पाली 

ब्यावर जिले के रायपुर  थाना क्षेत्र के दीपावास गांव के समीप एक युवक का रेल्वे ट्रैक पर शव मिला । सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां  मृतक की पहचान लीलाम्बा निवासी धर्माराम बावरी 35 के रूप में हुई। धर्माराम गुजरात के राजकोट में कुएं खोदने का काम करता था जो 15 दिन पहले अपने गांव लीलाम्बा आया था। दो दिन पूर्व अपनी बहन से मिलने दीपावास गांव गया था। बुधवार सुबह बहन से मिलकर लीलाम्बा लौटते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव की सूचना मृतक के भांजे को दी। भांजे की सूचना पर रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को रायपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। रायपुर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह ने  बताया की पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)