भतीजा ही निकला चोर लाखों के गहने और नकदी बरामद

DD RAFTAAR
By -
0

 भतीजा ही निकला चोर लाखों के गहने और नकदी बरामद


पाली 

जिले के रेपड़ावास गांव में बुधवार गुरुवार रात को एक सूने मकान से हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने राजफाश किया है। मामले  में पुलिस ने आरोपी कालूराम पुत्र राणाराम कुमावत निवासी रेपड़ावास को गिरफ्तार कर उसके पास से नौ तोला सोना पांच किलो चांदी के जेवर और एक लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। सोजत वृताधिकारी जेठूसिंह ने बताया की चोरी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एमओबी टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरी के आधार पर आरोपी को पकड़ा और उससे जेवर व नकदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी कालूराम पीड़ित पुकाराम का ही भतीजा लगता है। घर में उसका आना-जाना होने के कारण उसे सभी जानकारियां थीं। घटना के दो दिन पहले पुकाराम हरिद्वार जाने से पहले नकदी आरोपी भतीजे को सौंप रहे थे। लेकिन उसने लेने से मना कर दिया। घटना वाली रात आरोपी का पिता मकान की रखवाली के लिए मुख्य दरवाजे के बाहर सोया हुआ था और घरवाले सभी बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी भतीजे ने गुरुवार सुबह जल्दी बाड़े में गाय दुहने के दौरान अलमारी तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि पीड़ित पुकाराम का एक ही पुत्र था। जिसकी एक साल पहले टांके में गिरने से मौत हो गई थी। और वह आरोपी भतीजे को गोद भी लेना चाहते थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)