गैस टंकी रिसाव से आग से नकदी व घरेलू सामान जला

DD RAFTAAR
By -
0

 गैस टंकी रिसाव से आग से नकदी व घरेलू सामान जला


पाली 

पाली जिले के सोजत सर्किल के गुड़ा कलां गांव में गैस टंकी में रिसाव से आग लग गई जिससे घर में रखा  घरेलू सामान व नकदी भी जल गई। जानकारी के अनुसार  गुड़ा कलां पंचायत के गुड़ा रामसिंह के बस स्टैंड स्थित आसन जीवित समाधि के पास निवासी शिवनाथ रावल के मकान में शुक्रवार को गैस टंकी में रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। इस हादसे में मकान में रखे पचास हजार रुपये नकद सहित कूलर पंखा और लोहे के बक्से में रखे  कपड़े व अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पटवारी मौके पर पहुंचे और मौका रिपोर्ट तैयार की गई। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)