ट्रेन की चपेट में आने कांस्टेबल की मौत

DD RAFTAAR
By -
0

 ट्रेन की चपेट में आने कांस्टेबल की मौत 




जयपुर 

दिल्ली से जयपुर जा रही डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार रात बांदीकुई जंक्शन के पास आरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान शिवचरण गुर्जर (50) निवासी टोड़ी राजगढ़ के रूप में हुई है। जो वर्तमान में बांदीकुई आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में तैनात थे।जीआरपी थाना प्रभारी रामनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे कॉन्स्टेबल शिवचरण गुर्जर ट्रेनिंग सेंटर से निकलकर रेलवे लाइन पार कर वृंदावन कॉलोनी स्थित एक परिचित के घर जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली से जयपुर की ओर तेज गति से आ रही डबल डेकर ट्रेन अचानक आ गई। और वे उसकी चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल बांदीकुई भेजा गया।जहां रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)