खेड़ादेवी माताजी प्राणप्रतिष्ठा में 501 कन्याओं ने धारण किए कलश

DD RAFTAAR
By -
0

 खेड़ादेवी माताजी प्राणप्रतिष्ठा में 501 कन्याओं ने धारण किए कलश  


पाली 

पाली जिले के खिंवाड़ा के मेवी खुर्द गांव में खेड़ा देवी माताजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर खेडी देवी उपासक जसाराम देवासी के सानिध्य एवं पंडित रामा महाराज के मन्त्रों चारण द्वारा सुबह गांव के मुख्य मार्गों से गाजे बाजे के साथ खेड़ा देवी माताजी मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 501 बालिकाओं एवं महिलाओं ने कलश धारण किए प्रतिष्ठा से पूर्व आज शाम को एक शाम खेड़ा देवी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा एवं कल सुबह शुभ मुहूर्त में खेड़ा देवी मंदिर की प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा।

 इस आयोजन को सफल बनाने के लिए वार्ड पंच महावीसिंह भंवर सिंह राठौड़ सोहनलाल मेगवाल जीवनसिंह महेंद्रसिंह सोलंकी देवीसिंह गिरधारीसिंह छोगाराम व कर्माराम देवासी, जीवनदास, रोकड सेवग खिंवाड़ा सहित गणमान्यजन ग्रामवासी महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)