
ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध की मौत
Monday, May 19, 2025
Comment
ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध की मौत
पाली
जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के मुसालीया गांव में मंगलवार अल सुबह ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध की मौत हो गई।सोजत रोड थाना प्रभारी जबर सिंह ने बताया कि मुसालीया गांव में एक ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध घायल हो गया जिसे सोजत रोड के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां जांच के दौरान वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।मृतक की शिनाख्त मुसालिया निवासी मांगीलाल मेघवाल उम्र 60 वर्ष पुत्र रूघाराम के रूप में हुई है । वृद्ध शव मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस हादसा कैसे हुआ उसको लेकर जांच कर रही है।
0 Response to "ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध की मौत"
Post a Comment