ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध की मौत

DD RAFTAAR
By -
0

  ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध की मौत



पाली 

जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के मुसालीया गांव में मंगलवार अल सुबह ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध की मौत हो गई।सोजत रोड थाना प्रभारी जबर सिंह ने बताया कि मुसालीया गांव में एक ट्रैक्टर पलटने से वृद्ध घायल हो गया जिसे सोजत रोड के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां जांच के दौरान वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।मृतक की शिनाख्त  मुसालिया निवासी मांगीलाल मेघवाल उम्र 60 वर्ष पुत्र रूघाराम के रूप में हुई है । वृद्ध  शव मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस हादसा कैसे हुआ उसको लेकर जांच कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)