सगाई टूटने से नाराज युवक ने युवती की कर दी निर्मम हत्या - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 23, 2025

सगाई टूटने से नाराज युवक ने युवती की कर दी निर्मम हत्या

 सगाई टूटने से नाराज युवक ने युवती की कर दी निर्मम हत्या


जयपुर 

सवाई माधोपुर में दिलदहलाने वाली घटना  सामने आई है  यहां सगाई टूटने से नाराज युवक ने युवती की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी। युवक दिनदहाड़े युवती के घर में घुसा और चाकू से युवती का गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी हत्या के बाद आरोपी ने आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया मर्डर की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी इकबाल 28 पुत्र मोहम्मद यासीन को डिटेन किया।  सीओ सिटी उदयसिंह मीणा ने बताया कि इकबाल 28 पुत्र मोहम्मद यासीन ने शहनाज की गला रेत कर हत्या कर दी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में लहूलुहान हालत में युवती का शव पड़ा मिला उसके गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान था पुलिस  ने बताया कि युवती की मां बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती है वहीं युवती के पिता व अन्य लोग रिश्तेदारी में किसी की मौत के कारण टोक गए हुए थे। युवती  की बहन भी घर से बाहर गई  घर पर युवती अकेली थी। घर  में अकेली पाकर आरोपी  घटना को अंजाम दे गया।एक साल पहले आरोपी युवक से सगाई हुई  थी। लेकिन दो माह पहले  शहनाज के परिजनों ने सगाई तोड़ दी इस बात से नाराज इकबाल ने शहनाज की हत्या कर दी। आरोपी  इकबाल मकान में पेंट करने का काम करता है । आरोपी ने पुलिस पूछताछ  में  बताया कि वह युवती से सच्चा प्यार करता था और शहनाज को किसी और की होते हुए नहीं देख सकता था सगाई टूटने के बाद उसने कई बार शहनाज के घर से भगाने के लिए बोला था  लेकिन वो घर से भागने नहीं चाहती थी ऐसे में उसका गुस्सा बढ़ गया और शुक्रवार को मौका पाकर शहनाज के घर गया और गला रेत कर हत्या कर दी ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages