चलती ट्रेन से गिरी युवती की मौत

DD RAFTAAR
By -
0

 चलती ट्रेन से गिरी युवती की मौत 

फोटो Ai जनरेट 


जोधपुर 

ट्रेन से नीचे  गिरी युवती की मौत बाड़मेर से चलने वाली ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन से परिवार  सहित ननिहाल जा रही युवती का पैर फिसलने से चलती ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई। ट्रेन में उसके माता और भाई भी थे हादसा  समदड़ी इलाके के महेश नगर और अजीत के बीच  हुआ सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपर्द किया जीआरपी थाना अधिकारी रामलाल बिश्नोई ने बताया कि रविवार को बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन में बाड़मेर शहर के आचार्य के बास निवासी सीमा 19 पुत्री राजेश आचार्य उसकी मां और दो भाईयो  के साथ सफर कर रहे थे ट्रेन में भीड़ होने के कारण चलती ट्रेन में उसका पैर फिसल गया और समदड़ी इलाके के महेश नगर और अजीत नगर के बीच नीचे गिर गई जिससे उसके सर और गर्दन में गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई । मृतका परिवार के साथ अपने ननिहाल  जा रही थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)