बजरी माफिया ने कॉन्स्टेबल को कुचला

DD RAFTAAR
By -
0

बजरी माफिया ने कॉन्स्टेबल को कुचला


जोधपुर 

जोधपुर के लूणी पुलिस के कॉन्स्टेबल को बजरी माफिया ने डंपर से कुचल दिया। कॉन्स्टेबल का पेट और पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम अवैध बजरी का परिवहन कर रहे डंपर को रोक कर जांच कर रही थी।बोरानाडा एसीपी आनंदसिंह ने बताया कि रविवार सुबह खेजड़ली के पास लूणी पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान अवैध रूप से बजरी भरे डंपर को पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं रुका। पुलिस टीम ने करीब एक किमी तक उसका पीछा किया। तब डंपर चालक उसे साइड की रोड पर ले गया और बजरी वहीं पर खाली करने लगा।डंपर के रुकते ही कॉन्स्टेबल सुनील उसके पास पहुंचा, तो डंपर चालक ने कट मारा, जिससे कॉन्स्टेबल नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाश चालक ने उसके पैर व पेट के ऊपर से कुचलते हुए डंपर भगा कर ले गया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर्स से घायल कॉन्स्टेबल की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर डंपर व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)