बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ़्तार - DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 26, 2025

बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ़्तार

बाइक चोरी के मामले में दो गिरफ्तार 


पाली । DD RAFTAAR NEWS 

पाली के टीपी नगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरोपीयो  को गिरफ्तार किया  है चोरी की बाइक जब्त की है।पाली पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जो बाइक चोरी के बाद बार-बार ठिकाने बदल रहे थे।वारदात के 11 महीने बाद आखिरकार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद की। इसके साथ ही एक आरोपी ने पाली से मोपेड चोरी करना भी स्वीकार किया। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी एक-एक मामले दर्ज हैं। सीओ पाली सिटी ऊषा यादव ने बताया कि पाली शहर के टीपी नगर थाने में 30 जून 2024 को जलदाय विभाग कॉलोनी निवासी मादाराम पुत्र गमनाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसकी बाइक को कोई घर के बाहर से चोरी कर ले गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही लेकिन वे वारदात के बाद से फरार हो गए। उनके हेमावास में आने की सूचना मुखबिर से मिलने पर टीपी नगर थाने के ASI ओमप्रकाश चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। मामले में हेमावास के निकट हाईवे पर आकेली गांव निवासी बिजाराम पुत्र भलाराम और हेमावास गांव निवासी पप्पूराम पुत्र हीराराम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक भी जब्त की। पूछताछ में आरोपी बिंजाराम ने पाली शहर के घरवाला जाव गार्डन के बाहर पड़ी बालेलाव गांव निवासी भंवरलाल मेघवाल की मोपेड भी 27 नवंबर 2024 को चोरी करना स्वीकार किया। जिसे उसने जोधपुर में छुपाकर रखना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिंजाराम के खिलाफ पूर्व में सोजतरोड थाने में पोस्को में मामला दर्ज हुआ था। वही पप्पूराम के खिलाफ मारपीट का मामला पूर्व में दर्ज है। दोनों आपस में अच्छे दोस्त है और साथ ही रहते है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages