स्लीपर बस पलटी तीन की मौत 15 घायल

DD RAFTAAR
By -
0

 स्लीपर बस पलटी तीन की मौत 15 घायल



उदयपुर 

 राजसमंद जिले में शनिवार को तेज रफ्तार बस पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई वही 15 लोग घायल हो गए हादसा शनिवार सुबह बाबा बस स्टैंड के पास हुआ मौके पर पहुंची पुलिस में सभी घायलों को आरके हॉस्पिटल में एडमिट कराया है । बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया बस एक निजी ट्रैवल कंपनी की है और अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी कांकरोली थाना प्रभारी हंसराज ने बताया की बस पलटने का प्रारंभिक कारण ड्राइवर को जपकी आना बताया जा रहा है हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया हादसे के बाद कुछ यात्री अंदर फस गए जिन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया हादसे में जान गवाने वालों में एक महिला और दो पुरुष है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)