नकली खाद की 11 फैक्ट्रियां सीज

DD RAFTAAR
By -
0

 नकली खाद की 11 फैक्ट्रियां सीज


जयपुर 

अजमेर कृषि विभाग ने शनिवार को नकली खाद बनाने वाली 11 फैक्ट्रियों को सीज कर दिया। साथ ही 4 फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। यह कार्रवाई कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत पर की गई है। इधर कृषि विभाग ने किशनगढ़ के आसपास स्थित गांवों की फैक्ट्रियों से बड़ी तादाद में नकली माल जब्त किया। कृषि मुख्यालय अजमेर की सहायक निदेशक अनुप्रिया यादव ने बताया कि अब तक 1.26 लाख खाद के बैग जब्त किए गए हैं। फैक्ट्रियों को सीज करने की कार्रवाई रविवार को भी जारी रहेगी। अतिशा बायोटेक ट्रोपिकल एग्रो सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिव्या एग्रो फर्टीलाइजर इंडस्ट्रीज भूमि एग्रो इंडस्ट्रीज श्रीगोरधन एग्रो कमला एग्रो इंड्रस्ट्री राघव एग्रो इंडिया. श्रीनाथ एग्रो और मंगलदीप बॉयोफर्टीलाइजर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)