राजस्थान में एक बार होगी मावठ की बारिश, आने वाले दिनों में मौसम बदलेगा करवट

राजस्थान में एक बार होगी मावठ की बारिश, आने वाले दिनों में मौसम बदलेगा करवट

राजस्थान में मौसम बदलने के साथ ही अब लोगों को सर्दी (Winter Season) का अहसास होने लगा है.

राजस्थान में एक बार होगी मावठ की बारिश, आने वाले दिनों में मौसम बदलेगा करवट
#ddraftaarnews|Updated: Dec 03, 2021, 

Jaipur: राजस्थान में मौसम बदलने के साथ ही अब लोगों को सर्दी (Winter Season) का अहसास होने लगा है. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला. बीते दिनों में राज्य में बारिश होने के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में करीब 4 से 5 डिग्री तक तापमान गिर गया. 

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान (Rajasthan news) के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम में आ रहे इस बदलाव के कारण राजस्थान में एक बार फिर से मावठ संभावनाएं है. बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद मावठ होगी. 

बीते 24 घंटों में रात (Night Temperature) के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. इस दौरान टोंक (Tonk) में 19.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. हालांकि बीती रात प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई.

इसी के चलते 3 दिसंबर को राजस्थान के कई जिलों में बारिश (Rain in Rajasthan) होने की संभावना है. साथ हीं, 4 दिसंबर को राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि फिलहाल अभी भी प्रदेश में कई हिस्सों में लोगों को सर्दी  का अहसास नहीं हुआ है. वहीं, आने वाले दिनों में बारिश के कारण राज्य में जिन जिलों में सर्दी बेअसर है वहां भी सर्दी दस्तक दे सकती है. वहीं आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदलने से शादियों में खलल भी पैदा हो सकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post