
पाली के नया गांव रोड स्थित किराणे की दुकान में चोरी करता चोरी सीसीटीवी फुटेज में नजर आयाा।
सात दुकानों के ताले तोड़े:तीन चोरों ने एक घंटे के भीतर तोड़े सात दुकानों के ताले, नकदी लेकर फरार, CCTV फुटेज में कैद


सुबह 4:01 मिनट पर नहर पुलिया की तरफ चोर नया गांव की तरफ पैदल आए। नया गांव होमगार्ड ऑफिस के सामने स्थित चारभुजा मशीनरी स्टोर का शटर ऊपर किया। एक चोर अंदर घुसा। गले में नकदी नहीं मिली तो अंदर से एक नट (औजार) लेकर बाहर आ गया। इसके पास ही स्थित श्री मायापति इन्वर्टर्स एण्ड बैटरीज का शटर ऊपर किया लेकिन अंदर कांच का गेट लगा होने के कारण चोर अंदर नहीं जा सके। यहां से कुछ आगे पैदल चलकर चोरों ने अपना मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का शटर ऊपर कर एक जना अंदर घुसा तथा करीब ढाई हजार रुपए चोरी कर ले गए। उसके बाद चोर इसी रोड पर कुछ आगे स्थित अंजनी पुत्र एसोसिएट्स पहुंचे। यहां भी शटर ऊपर कर एक चोर अंदर घुसा। दो जने बाहर खड़े रहे। यहां से चोरों ने यहां से 15 हजार रुपए चुराए। इस रोड पर स्थित ऐश्वर्या कॉलेज को चोरों ने निशाना बनाया। यहां से करीब 50 हजार रुपए चोरी होना बताया जा रहा। पुलिस जांच में कॉलेज के ऑफिस में एक लिफाफे में करीब 20 हजार रुपए मिले। संभवत चोरों की नजर उस पर नहीं पड़ी होगी। कॉलेज के निकट स्थित न्यू अर्बूदा किराणा एण्ड जनरल स्टोर में गले में रखे 7500 रुपए चोरी कर लिए। यहां से कुछ आगे स्थित चौहान सैनेट्री एण्ड हार्डवेयर पर चोर पैदल-पैदल पहुंचे। दुकान का शटर ऊपर करने का प्रयास किया लेकिन शटर बड़ा होने के कारण कामयाब नहीं हो सके।

पुलिस से बचने अलसुबह पहुंचे चोरी करने
पुलिस की गश्त सुबह चार बजे तक रहती हैं। ऐसे में चोर चार बजे बाद पैदल ही नया गांव की तरफ आए। अपने साथ सरिए आदि कोई औजार लेकर नहीं पहुंचे। दुकानों के शटर को तीनों ने मिलकर बीच से खिंचा। जिससे शटर ऊपर होने पर एक चोर अंदर घुसता ओर जो कुछ नकदी हाथ लगी वह चोरी कर ली।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर
चोरी की वारदात को अंजाम देते तीनों चोर आस-पास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में नजर आए। एक चोर ने ब्लू टी-शर्ट व ब्लू जींस पहन रखी थी तथा मुंह पर रुमाल बांध रखा था। दो चोरों के कंधों पर स्कूल बैग जैसे बैग थे। CCTV में चोर शटर को बीच में से खिंच कर ऊपर करते तथा एक चोर अंदर घुसते नजर आया। जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में जुटी हैं।

घर के बाहर का दरवाजा कर दिया बंद
चौहान सैनेट्री एण्ड हार्डवेयर के राजू भाई ने बताया कि दुकान के ऊपर ही वे परिवार सहित रहते हैं। चोरों ने उनकी दुकान का भी शटर तोड़ा लेकिन लेकर कुछ नहीं गए। दुकान के ऊपर ही वे परिवार सहित रहते हैं। शटर तोड़ने की आवाज सून नीचे न आ जाए इसलिए चोरों ने घर की सीढ़ियों पर लगा दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सुबह बच्चे स्कूल के लिए रवाना हुए तब पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद हैं। जिससे किसी राहगीर को आवाज लगाकर रोका तथा दरवाजा खुलवाया।
0 Response to "पाली के नया गांव रोड स्थित किराणे की दुकान में चोरी करता चोरी सीसीटीवी फुटेज में नजर आयाा।"
Post a Comment