परम सौभाग्यप्रद व महान पुण्यजनक है तुलसी पूजन
सुमेरपुर | 18 दिसम्बर | पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदान्त सेवा समिति द्वारा “25 दिसम्बर एक नयी पहल-तुलसी पूजन दिवस” कार्यक्रम के तहत आश्रम मे तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें साधको ने तुलसी माता को तिलक लगाकर, अक्षत-पुष्प अर्पित करके आरती उतारी |
पूज्य बापूजी तुलसी की महिमा बताते हुए कहते है कि तुलसी शारीरिक व्याधियों और प्रदूषण को तो दूर करती ही है, साथ ही मनुष्य के आंतरिक भावों और विचारों पर भी कल्याणकारी प्रभाव डालती है |
स्कंदपुराण के अनुसार जिस घर में प्रतिदिन तुलसी की पुजा होती है, उस घर मे यमदूत प्रवेश नहीं करते है |
समिति प्रवक्ता श्री जवानमल जी ने बताया कि नित्य तुलसी सेवन से अम्लपित, मांसपेशियो का दर्द, सर्दी-जुकाम, मोटापा, पेट मे कृमि जैसे अनेक रोगो से राहत मिलती है |
Tags
NEWS