
होटल की आड़ में देह व्यापार, युवती सहित 3 गिरफ्तार:ट्रक-ट्रेलर चालकों को 300 से 500 रुपए में उपलब्ध करवा रहे थे कॉल गर्ल
होटल की आड़ में देह व्यापार, युवती सहित 3 गिरफ्तार:ट्रक-ट्रेलर चालकों को 300 से 500 रुपए में उपलब्ध करवा रहे थे कॉल गर्ल

सोजत CO डॉ हेमंत जाखड़ ने बताया कि मुखबिर के जरिए इतला मिली के सोजत के निकट हाइवे पर स्थित दातिया बालाजी के पास स्थित भैरूनाथ होटल में देह व्यापार की सूचना मिली। जिस पर गुरुवार 2 दिसम्बर को बोगस ग्राहक होटल पर भेजा। जिसका इशारा मिलते ही होटल पर दबिश दी। जहां से संदिग्ध स्थिति में पाली जिले के हिंगोला खुर्द (मारवाड़ जंक्शन) निवासी 36 वर्षीय चंद्रप्रकाश पुत्र नारायणलाल रेगर, पाली जिले के गिरवर रोड जुबाकरा की ढाणी (गुड़ा एंदला) निवासी 19 वर्षीय प्रकाश पुत्र जेठाराम सरगरा व बूंदी जिला निवासी एक 22 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया।
ज्ञात रहे कि गत दिनों SP ऑफिस से मुखबिर की इत्तला पर पहुंची टीम ने सोजत थाना क्षेत्र के ही चंडावल के निकट एक ढाबे पर कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का मामला पकड़ा था। इस कार्रवाई में सोजत पुलिस को दूर रखा था। ऐसे में सीओ सोजत की टीम हरकत में आई ओर गुरुवार को सोजत थाना क्षेत्र में हाइवे के निकट एक होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडा फोड़ किया। ज्ञात रहे कि पाली के बर से लेकर सुमेरपुर तक हाइवे पर आबाद कई होटलों व ढाबों से चोरी-छीपे देह व्यापार व अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री का काम चलता हैं।
0 Response to "होटल की आड़ में देह व्यापार, युवती सहित 3 गिरफ्तार:ट्रक-ट्रेलर चालकों को 300 से 500 रुपए में उपलब्ध करवा रहे थे कॉल गर्ल"
Post a Comment