होटल के कमरे से मिले 2 करोड़, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
byDD RAFTAAR-
0
होटल के कमरे से मिले 2 करोड़, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
वीडियो डेस्क/#ddraftaarnews
जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्क्स आमेर में 2 करोड़ रुपए की ज्वैलरी चुराने वाले शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल को पुलिस ने पकड़ लिया है। पांच दिनों तक लगातार पीछा कर पुलिस ने जयेश को गुजरात में सूरत से पकड़ा है। जयेश सूरत में एक होटल में ठहरा हुआ था।