खिंवाड़ा कस्बे में दान दाताओं ने जरुरतमंदों में वितरित की खाद्य सामग्री
पाली
खिंवाड़ा कस्बे में कोरोना को लेकर सभी दुकानें बंद है एवं लॉक डाउन में लोग घरों में ही है ऐसे में भामाशाह यासीन मोहम्मद, इमरान मोदी, बाबु खान द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो तेल, 1 किलो दाल, मिर्ची, हल्दी,नमक, चाय व शक्कर, आलु प्याज का वितरण सरपंच श्रीपाल वैष्णव, समाजसेवी प्रवीण मालवीय, हस्तीमल दर्जी, दलपत सिंह गागुडा के सानिध्य में गांव के 25 परिवारों में वितरण किया गया ।
पाली
खिंवाड़ा कस्बे में कोरोना को लेकर सभी दुकानें बंद है एवं लॉक डाउन में लोग घरों में ही है ऐसे में भामाशाह यासीन मोहम्मद, इमरान मोदी, बाबु खान द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो तेल, 1 किलो दाल, मिर्ची, हल्दी,नमक, चाय व शक्कर, आलु प्याज का वितरण सरपंच श्रीपाल वैष्णव, समाजसेवी प्रवीण मालवीय, हस्तीमल दर्जी, दलपत सिंह गागुडा के सानिध्य में गांव के 25 परिवारों में वितरण किया गया ।