स्कोर्पियो में डाल युवक का अपहरण मारपीट कर जंगल में छोड़ा
स्कोर्पियो में डाल युवक का अपहरण मारपीट कर जंगल में छोड़ा
पाली
जालौर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में युवक का दिनदहाड़े अपरहण हो गया। बदमाशों ने मंदिर पर बैठे युवक का अपहरण किया। घटना रविवार की दोपहर है बदमाश गांव के मामाजी मंदिर से युवक पुराराम प्रजापत को स्कॉर्पियो में डाल कर ले गए। इस दौरान युवक के साथ मारपीट की फिर नोसरा थाना क्षेत्र के वेड़िया गांव के पास जंगल में फेंककर फरार हो गए। घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से आहोर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार साकरना निवासी पुराराम पुत्र जबराराम प्रजापत दोपहर करीब 2 बजे मामाजी मंदिर परिसर में बैठा था। तभी सफेद स्कॉर्पियो में सवार चरली निवासी महेन्द्र प्रजापत सहित चार-पांच बदमाश आए। उन्होंने पुराराम को जबरन गाड़ी में डाल कर ले गए। इस दौरान इन बदमाशों ने रास्ते में उसके साथ मारपीट की। फिर शाम करीब 4 बजे के आसपास नोसरा थाने के वेड़िया गांव की सरहद में पटककर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया एसआई नरपतसिंह ने अस्पताल में पुराराम से पूछताछ कर मामला दर्ज कर मामले में जांच कर रहे हैं।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home