हत्यारे मां बाप गिरफ्तार, 300किलोमीटर दूर छिपाया था बेटी का शव
हत्यारे मां बाप गिरफ्तार, 300किलोमीटर दूर छिपाया था बेटी का शव
मासूम की हत्या के आरोपी मां बापजयपुर
जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। मुहाना थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम बच्ची इशिका की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए मासूम की मां रोशन देवी और उसके सौतेला बाप महावीर बैरवा को गिरफ्तार किया है। यह दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में मुहाना इलाके में रह रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया कि रोशन देवी ने अपने पति को छोड़कर महावीर बैरवा के साथ रहना शुरू किया था। जबकि महावीर ने भी अपनी पत्नी को छोड़ रखा था। महावीर का एक बेटा था। और रोशन की दो बेटियां थीं। रोशन की एक बेटी अपने पिता के पास रहती थी।जबकि दूसरी बेटी 10 वर्षीय इशिका मां के साथ थी। पुलिस के अनुसार महावीर और रोशन के बीच अक्सर बच्चों की परवरिश को लेकर विवाद होता था। महावीर को अपनी बेटी न होने की वजह से इशिका से जलन थी। जिसके चलते उसने इस क्रूर वारदात को अंजाम दिया।घटना के बाद हत्या को छुपाने के लिए महावीर ने इशिका को बीमार बताकर डॉक्टर के पास ले जाने का नाटक किया। डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद हत्या को छुपाने के लिए महावीर ने इशिका को बीमार बताकर डॉक्टर के पास ले जाने का नाटक किया। डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महावीर अपने बेटे के साथ इशिका के शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर 300 किलोमीटर दूर अपने गांव बारां के भंवरगढ़ ले गया। वहां शव को उसने घर की अलमारी में छुपा दिया। लेकिन जब महावीर के पिता ने अपने पोते को चाय के लिए चीनी लाने को कहा तो अलमारी खोलने पर मासूम का शव बरामद हुआ। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मुहाना थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भंवरगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से शव को बरामद किया। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के निर्देशन में मुहाना थाना SHO भूपेंद्रसिंह ने साक्ष्य जुटाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। सौतेले दादा की रिपोर्ट पर पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू की। इस घटना ने लिव-इन रिलेशनशिप और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home