Monday, June 2, 2025

सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कल से 1 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं

 सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कल से 1 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं

                         फाइल फोटो 

जयपुर 

बारहवीं के सभी संकाय के परिणाम के बाद उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों में यूजी सेमेस्टर 1 में एडमिशन के लिए 4 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इसका विस्तृत जानकारी सोमवार को जारी की गई। एडमिशन के बाद कॉलेजों में 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के द्वारा जारी आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 जून है। कॉलेजों द्वारा आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 19 जून है। 20 जून को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी और 24 जून तक कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर फीस जमा कराई जा सकेगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची 26 जून को जारी की जाएगी। इसके बाद प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 27 जून को किया जाएगा। स्नातक प्रथम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 1 जुलाई से शुरू होगा।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home