Tuesday, May 20, 2025

खिंवाड़ा क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबरी कृषि मंडी में विधिवत अनाज की तुलाई होगी शुरू

 खिंवाड़ा क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबरी कृषि मंडी में विधिवत अनाज की तुलाई होगी शुरू 


पाली 

रानी कृषि मंडी सचिव ने खिंवाड़ा कृषि मंडी का किया दौरा 

जिले के खिंवाड़ा कस्बे के कृषि मंडी का रानी कृषि मंडी सचिव भागीरथ प्रजापत कनिष्ठ सहायक हरीश कुमार ने खिंवाड़ा कृषि मंडी का दौरा कर कस्बे के व्यापारियों एवं क्षेत्र के किसानों से वार्ता की किसानों की समस्याओं को सुना एवं कृषि मंडी शुरु करने के बारे में चर्चा की सचिव ने मंडी शुरु करने के लिए व्यापारियों को कच्चे माल की तुलाई शुरू करने के लिए कहां व्यापारियों ने 28 मई से कच्चे माल की शुरुआत करने की सहमति व्यक्त की व्यापारियों ने सचिव से कृषि मंडी के मैन गेट पर नया बोर्ड लगाने एवं मंडी की सफाई के लिए कहा सचिव ने इसे तुरंत करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच श्रीपाल वैष्णव, उप सरपंच प्रहलाद चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष दलपतसिंह, भारतीय किसान संघ पाली जिला सदस्य कालुराम, भारतीय किसान संघ उप तहसील खिंवाड़ा के तहसील मंत्री ढलाराम, मंत्री श्याम सिंह चौहान, सह मंत्री नेमाराम, सोयल, व्यापारी खेमचंद जैन, गुलाबचंद जैन, गणेश राम सिरवी, भानाराम सिरवी जोधपुर संभाग सदस्य नारायण सिंह निंबाडा, चुन्नीलाल सिरवी, जीवाराम देवासी, जबर सिंह राजपुरोहित, गणपतसिंह मगरतलाव, कालुराम, गजनीपुरा सरपंच कानाराम सिरवी, रमेश कुमार हीरागर गुडा माताजी सहित कस्बे के व्यापारी एवं किसान उपस्थित थे।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home