Sunday, May 18, 2025

बाइक की टक्कर से युवक की मौत वृद्ध घायल

 बाइक की टक्कर से युवक की मौत वृद्ध घायल 

 अस्पताल में भर्ती हादसे में घायल वृद्ध

पाली 

जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के कराडी के समीप रविवार देर शाम पैदल जा रहे युवक को वृद्ध ने बाइक से टक्कर मार दी हादसे में दोनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद  युवक को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया एवं वृद्ध का उपचार जारी है । जानकारी के अनुसार पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के कराडी गांव में रविवार देर शाम को पैदल जा रहे  मारवाड़ जंक्शन निवासी  मदनलाल पुत्र ताराराम को बाइक सवार 55 वर्षीय बस्तीराम पुत्र जसाराम ने टक्कर मार दी हादसे में दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को रविवार रात को ही पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद युवक को  मृत घोषित कर दिया उसके सिर में गहरी चोट लगी थी। वहीं घायल बस्तीराम का अस्पताल में उपचार जारी है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home