Friday, May 23, 2025

कार में लगी आग से जिंदा जला युवक

 कार में लगी आग से जिंदा जला युवक



जयपुर 

बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाईवे पर मोटा गांव थाना क्षेत्र के गनोड़ा कस्बे के पास एक युवक कार में जिंदा जल गया युवक शुक्रवार सुबह उदयपुर जाने के लिए निकला था उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई जिसके बाद कार में आग लग गई। वह गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया। मोटा गांव थाना अधिकारी रामसिंह पवार ने बताया की उदयपुर रोड पर गनोड़ा कस्बे के पास सुबह करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक 24 साल का युवक कार में जिंदा जलकर राख हो गया हादसा कार में आग लगने का कारण हुआ उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त निखिल पुत्र हरिसिंह मीणा कोटपूतली उदयपुर के रूप में हुई है। उसके पिता हरिसिंह मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडू कॉलोनी बांसवाड़ा के स्कूल में टीचर है मृतक वही रहकर पढ़ाई कर रहा था सुबह कार लेकर उदयपुर जाने के लिए निकला था।  गनोड़ा के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई कार इतनी तेजी से टकराई जिससे उसके सभी गेट जाम हो गए और आग लग गई जिससे युवक अंदर  ही जिंदा जल गया । कार के नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त कराई गई और परिजनों को मौके पर बुलाया उन्होंने बताया कि शव मोर्चरी में ले जाने की स्थिति में नहीं है ।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home