ग्लोबल 8000 एयरक्राफ्ट दुनिया का सबसे तेज उड़ान भरने वाला नागरिक विमान
ग्लोबल 8000 एयरक्राफ्ट दुनिया का सबसे तेज उड़ान भरने वाला नागरिक विमान
नई दिल्ली
दुनिया का सबसे लंबी दूरी के बिजनेस जेट ने अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर दी कंबोडियाई का यह ग्लोबल 8000 एयरक्राफ्ट दुनिया का सबसे तेज उड़ान भरने वाला नागरिक विमान है ।इसकी अधिकतम रफ़्तार 1161 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिकतम ऊंचाई 51000 फिट है इसके इसकी कीमत 668 करोड़ रुपए के करीब हो सकती है। इसका टेक ऑफ 1756 मीटर और लैंडिंग 682 मी क्षमताओं के कारण छोटा एयरपोर्ट पर भी उड़ान भर सकेगा ।यह सुपर जेट एक बार में 14816 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।केबिन में सबसे कम दबाव होगा 41000 फीट की ऊंचाई भी 2900 फीट की ऊंचाई जैसा लगेगा।इससे नॉनस्टॉप लंबी उड़ान संभव है। यह विमान इस साल के आखिरी तक ग्राहकों को सौंप दिया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home